उप्र: दो भाइयों की हत्या करने के लिए आठ को आजीवन कारावास

उप्र: दो भाइयों की हत्या करने के लिए आठ को आजीवन कारावास

  •  
  • Publish Date - August 27, 2021 / 08:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बुलंदशहर, 27 अगस्त (भाषा) दो भाइयों की हत्या करने के लिए यहां एक स्थानीय अदालत ने आठ व्यक्तियों को दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

अतिरिक्त जिला न्यायाधीश-13 की अदालत ने प्रत्येक दोषी पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

वर्ष 2016 में साजिद, हनीफ, नजरू, अरुण, सरन. सुधीर, सचिन और गोलू ने कमल और रिंकू पर गोली चलाई थी जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी।

भाषा यश माधव

माधव