उप्र : कौशांबी में लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले मंगेतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

उप्र : कौशांबी में लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले मंगेतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 08:18 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 08:18 PM IST

कौशांबी, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में कथित तौर पर सगाई के बाद एक युवक द्वारा अपनी मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाने और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये मांगने की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत परिवार के चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के थाना मंझनपुर क्षेत्र में पीड़िता के पिता पंकज केसरवानी ने 19 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी 22 वर्षीय बेटी की सगाई नौ जून, 2025 को प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र निवासी उत्कर्ष अग्रवाल के साथ की थी।

शिकायत के अनुसार शादी 25 लाख रुपये में तय हुई और सगाई में पंकज केसरवानी ने पांच लाख रुपये नकद, एक सोने की अंगूठी, व सत्‍तर हजार रुपये विदाई दी थी।

उन्होंने बताया कि अगले वर्ष आठ फरवरी को शादी की तारीख तय की गई और सगाई के बाद उत्कर्ष अग्रवाल ने उसकी बेटी के मोबाइल पर ऑडियो व वीडियो कॉल करके बातचीत शुरू कर दी।

केसरवानी ने आरोप लगाया कि युवक ने धीरे-धीरे उसकी बेटी को बहला-फुसला कर उसके कुछ निजी वीडियो क्लिप बना लिए और इसी वीडियो क्लिप को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उत्कर्ष अग्रवाल उससे दहेज में एक करोड़ रुपये की मांग करने लगा।

उनके द्वारा फोन पर यह कहने पर कि शादी तो 25 लाख रुपये में तय थी और अब एक करोड़ की बात कहां से आ गयी, इस पर उत्कर्ष अग्रवाल व उसके पिता ने उसके साथ गाली गलौज की।

इसके अलावा उत्कर्ष की बहन नियति अग्रवाल ने पंकज को फोन करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पंकज जब इन लोगों से मिलने उनके घर प्रयागराज गया तो वहां उत्कर्ष अग्रवाल, उसके पिता शोभित अग्रवाल, मां शिप्रा, व बहन नियति ने पंकज को गालियां देते हुए काफी अपमानित किया और शादी में एक करोड़ रुपये नहीं देने पर सगाई तोड़ देने और उनकी बेटी को बदनाम कर देने की धमकी दिया।

कौशांबी के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि उन्हें शिकायती पत्र मिला और उनके आदेश पर पुलिस ने आरोपी उत्कर्ष, उसके पिता शोभित अग्रवाल , मां शिप्रा व बहन नियति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया और मामले की जांच की जा रही है।

भाषा

सं, आनन्‍द रवि कांत