उप्र: पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने फंदे से लटककर आत्महत्या की

उप्र: पत्नी के मायके जाने से परेशान पति ने फंदे से लटककर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - October 10, 2025 / 05:33 PM IST,
    Updated On - October 10, 2025 / 05:33 PM IST

बलिया, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में शुक्रवार को कथित तौर पर विवाद के बाद पत्नी के मायके चले जाने से परेशान पति ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मनियर कस्बे में रहने वाले जितेंद्र राजभर उर्फ बाघा (40) ने शुक्रवार को अपने घर के एक कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी कौशल पाठक ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पुलिस को घटना की सूचना मिली और पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि जितेंद्र का अपनी पत्नी प्रमिला से सुबह के समय किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान प्रमिला अपना सामान लेकर मायके चली गई।

पुलिस ने बताया कि पत्नी के जाने से परेशान जितेंद्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र