कुशीनगर, तीन जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बिहार जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना हनुमान गंज थानाक्षेत्र के पनियहवा रेल पुल पर हुई हालांकि मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार, गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा रेलवे स्टेशन से आगे गंडक नदी के उपर बने पुल पर शुक्रवार रात करीब सात बजे एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया और ट्रेन में फंसकर कुछ दूर तक घसीटता हुआ चला गया।
पुलिस ने बताया कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक के पास से एक पर्स मिला है लेकिन उसके पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके।
खड्डा थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि पुल पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी और उसका शव बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि युवक की पहचान नहीं हो पाई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर नेत्रपाल जितेंद्र
जितेंद्र