उप्र: ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गिरी दीवार, सात साल की बच्ची की मौत

उप्र: ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गिरी दीवार, सात साल की बच्ची की मौत

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 06:24 PM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 06:24 PM IST

मिर्जापुर, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गिरी दीवार की चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि संतनगर थाना क्षेत्र के खण्डवर मझारी गांव के सामुदायिक भवन की चारदीवारी की एक दीवार ट्रैक्टर की टक्कर लगने से गिर गयी और उसके मलबे में दबने से सात वर्षीय बच्ची शिखा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, दीवार गिरने की आवाज सुनकर गांव की पंचायत सहायिका सविता मौके पर पहुंची और उमके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शिखा के शव को बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि पथरौर कंपोजीट विद्यालय में पहली कक्षा की छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं. सलीम जितेंद्र

जितेंद्र