उप्र : मथुरा में चांदी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

उप्र : मथुरा में चांदी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 08:54 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 08:54 PM IST

मथुरा, चार जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक चांदी कारोबारी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग व्यापारी का शव घर में खून से लथपथ मिला और उनकी कनपटी पर गोली मारी गई थी। घर की सारी अलमारी खुली हुई थी और सामान अस्त-व्यस्त था। इस बात की आशंका है कि यह वारदात लूट के इरादे से की गई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चांदी कारोबारी सतीश चंद्र गर्ग (62) अपने मकान के निचले तल में अकेले रहते थे, जबकि उनके तीनों पुत्र अन्य शहरों में रहकर नौकरी करते हैं। उनके तीन मंजिला मकान की ऊपरी दोनों मंजिलों में किराएदार रहते हैं। सुबह जीने का दरवाजा न खुलने पर उन्होंने ही पुलिस व परिजनों को सूचित किया।

एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक व श्वान दस्ते की टीमों ने मुआयना कर साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी की जांच कर अभियुक्तों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।

भाषा

सं, आनन्द रवि कांत