Uttarakhand Crime News Today: श्मशान में लाशों साथ फेंके गए रजाई-गद्दों को दुकान पर बेचते थे ये लोग.. हामिद, सलमान समेत 3 गिरफ्तार

Uttarakhand Crime News Today: पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के बाद लोग रास्ते में सात मोड़ नामक स्थान पर एक पीपल के पेड़ के नीचे उनके रजाई गद्दे फेंक देते हैं और आरोपी इन्हें वहां से उठाकर दूसरे लोगों को बेच रहे थे।

  •  
  • Publish Date - January 7, 2026 / 06:13 AM IST,
    Updated On - January 7, 2026 / 06:32 AM IST

Uttarakhand Crime News Today || Image- File Photo and Archive

HIGHLIGHTS
  • मृतकों के रजाई गद्दे बेचने का मामला
  • धार्मिक भावनाएं आहत होने पर शिकायत
  • पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

देहरादून: उत्तराखंड में देहरादून जिले के रानी पोखरी क्षेत्र में लोगों द्वारा फेंके गए अपने मृत परिजनों के रजाई-गददों को उठाकर दूसरे लोगों को बेचने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार (Uttarakhand Crime News Today) किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय लोगों ने की थी शिकायत

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत की गयी थी कि उनके क्षेत्र की एक दुकान पर मृतकों के परिजनों द्वारा फेंके गए रजाई-गद्दे बेचे जा रहे हैं जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

सलमान, हामिद अली संजय और संजय गिरफ्तार

शुरुआती जांच में शिकायत के सही पाए जाने पर पुलिस ने दुकान चलाने वाले उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के निवासी सलमान (24), उसके पिता हामिद अली (55) तथा उन्हें रजाई गद्दे की आपूर्ति करने वाले ऋषिकेश निवासी संजय (35) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया (Uttarakhand Crime News Today) और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश के पूर्णानंद घाट पर अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने के बाद लोग रास्ते में सात मोड़ नामक स्थान पर एक पीपल के पेड़ के नीचे उनके रजाई गद्दे फेंक देते हैं और आरोपी इन्हें वहां से उठाकर दूसरे लोगों को बेच रहे थे।

इन्हें भी पढ़ें:-

प्रश्न 1: आरोपियों को क्यों गिरफ्तार किया गया?

उत्तर: मृतकों के अंतिम संस्कार बाद फेंके रजाई गद्दे उठाकर बेचने के आरोप में गिरफ्तारी हुई

प्रश्न 2: यह घटना कहां की है?

उत्तर: यह मामला उत्तराखंड के देहरादून जिले के रानी पोखरी और ऋषिकेश क्षेत्र से जुड़ा है

प्रश्न 3: पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

उत्तर: शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने दुकान संचालक समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया