Delhi Bulldozer Action/Image Source: ANI
दिल्ली: Delhi Bulldozer Action: देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार सुबह उस समय तनाव फैल गया, जब फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने के लिए नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। एमसीडी की टीम 17 बुलडोजरों के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई शुरू की।
Delhi Bulldozer Action: कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते विरोध उग्र हो गया और कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
पुलिस और प्रशासन की अतिरिक्त तैनाती के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया लेकिन इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। सुरक्षा के मद्देनज़र मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
#WATCH | Delhi | Bulldozer action by MCD at an encroachment near Faiz-e-Elahi Masjid, Turkman Gate, continues. https://t.co/4ZxB7q3Vn0 pic.twitter.com/yfPqyBgBCI
— ANI (@ANI) January 7, 2026