सहेलियों के साथ बकरियां चराने गई दो बच्चियों की इस हालत में मिली लाश, गांव में पसरा मातम

सहेलियों के साथ बकरियां चराने गई दो बच्चियों की इस हालत में मिली लाश, गांव में पसरा मातम Found two child death Body

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 11:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

जालौन (उप्र)।  Found two child death Body : जालौन जिले के आटा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चियों की शनिवार शाम नाले में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। कालपी के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राम सिंह ने बताया कि कोतवाली आटा के गांव ऊकासा में अजय की पुत्री शांति (9) एवं बृजेंद्र सिंह की पुत्री पार्वती (10) शनिवार को अपनी सहेलियों के साथ गांव के पास ही बकरियां चराने गई थीं।

यह भी पढ़ें : ICC T20 World Cup 2022: इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी कोहली और शर्मा की नजर, रच सकते हैं नया कीर्तिमान

Found two child death Body :  उन्होंने बताया कि शाम करीब पांच बजे गांव के नजदीक ही बारिश के पानी से लबालब भरे एक नाले की तरफ जब बकरियां भागने लगीं तो उनको वापस लाने के लिए दोनों बच्चियों ने बकरियों का पीछा किया और इसी बीच इन दोनों का पैर फिसल गया वे गहरे पानी में डूब गईं।

यह भी पढ़ें :  पीईटी की परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के ‘सॉल्वर’ व अभ्‍यर्थियों समेत 11 गिरफ्तार

सिंह ने बताया कि पानी में डूबने की सूचना एक अन्य सहेली ने परिजनों की दी। सूचना पाकर जब तक परिजन नाले पर पहुंचे तब तक दोनों बच्चियों की मौत पानी में डूबने से हो चुकी थी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें :  अचानक अनियंत्रित होकर पलटी बस, 20 लोगों की गई जान, दर्जनों हुए घायल

और भी है बड़ी खबरें…