उत्तर प्रदेश: ट्रक चालकों की हत्या कर लूटपाट करने वाले गिरोह का इनामी सदस्य मुठभेड़ में मारा गया

उत्तर प्रदेश: ट्रक चालकों की हत्या कर लूटपाट करने वाले गिरोह का इनामी सदस्य मुठभेड़ में मारा गया

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 08:25 AM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 08:25 AM IST

लखनऊ, 30 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने राजमार्गों पर ट्रक चालकों की हत्या कर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक लाख रुपये के इनामी सदस्य को मुठभेड़ में मार गिराया। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

एसटीएफ के एक बयान के मुताबिक रविवार रात एसटीएफ की नोएडा इकाई और बागपत जिले पुलिस की टीम से गिरोह के सदस्यों की बागपत के थाना कोतवाली क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई।

इसमें कहा गया, ‘‘इस दौरान एक बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल भेजा गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।’’

अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि इसके अन्य साथी मौके से भाग गए।

बयान के अनुसार मृतक बदमाश की पहचान हरियाणा के रोहतक जिले के महम कस्बे के निवासी संदीप के रूप में हुई है जो कानपुर के पनकी इलाके में लगभग चार करोड़ की निकिल प्लेट सहित ट्रक लूटने के मामले में वांछित था।

इसमें कहा गया, ‘‘संदीप पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में ट्रक चालकों की हत्या करके सामान सहित ट्रक लूटने और डकैती के 16 से अधिक मामले दर्ज थे।’’

भाषा सलीम खारी

खारी