बलिया, 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बिजली के तार की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव का आशीष पासवान (16) बुधवार की रात खेत में शौच करने जा रहा था कि तभी वह रास्ते में पहले से टूट कर गिरे हुए बिजली के तार की चपेट में आने से बेहोश हो गया।
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आशीष को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत रवि कांत