उप्र: युवती से दुष्कर्म के आरोप में तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

उप्र: युवती से दुष्कर्म के आरोप में तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 12:07 AM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 12:08 AM IST

सहारनपुर, एक सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तंत्र-मंत्र के बहाने 20 वर्षीय दलित युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि देवबंद के मोहल्ला खानकाह निवासी अल्फाज तंत्र-मंत्र के जरिए गंभीर बीमारियों का इलाज करने का दावा करता था और एक दलित परिवार ने उसे अपनी बीमार बेटी का इलाज कराने के लिए घर बुलाया था।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के मुताबिक तथाकथित तांत्रिक ने झाड़-फूंक के दौरान किसी बहाने से युवती की मां को कमरे से बाहर भेज दिया और मौके से भागने से पहले युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

जैन ने बताया कि जब लड़की की हालत बिगड़ी तो उसने अपनी मां को इस बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और दुष्कर्म के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।

पुलिस के मुताबिक, युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया।

जैन ने बताया कि फरार तांत्रिक की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं और उसकी तलाश जारी है।

भाषा सं सलीम शोभना जितेंद्र

जितेंद्र