उत्तर प्रदेश: खंभे पर तार जोड़ रहे विद्युतकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

उत्तर प्रदेश: खंभे पर तार जोड़ रहे विद्युतकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 12:58 AM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 12:58 AM IST

मथुरा (उप्र), 14 फरवरी (भाषा) मथुरा में कृषि उत्पादन मंडी चौराहे के पास शुक्रवार को बिजली के खंबे पर तार जोड़ रहे एक विद्युतकर्मी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शहरी क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि राहुल नामक बिजलीकर्मी हाईवे थाना क्षेत्र स्थित नरसी विहार फीडर से मंडी चौराहे के पास बिजली के खंभे पर नया तार जोड़ रहा था, तभी अचानक संदिगध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि साथी कर्मचारियों ने उसे रस्सी के सहारे खंबे से उतारा और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि चूंकि बिजली की नयी लाइन डाली जा रही थी इसलिए उसमें करंट नहीं था, लिहाजा करंट लगने से मौत नहीं हुई है। संभवत: दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई हो।

रावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है उसके बाद ही उसकी मौत की वजह का पता चल पाएगा।

भाषा सं सलीम

खारी

खारी