उत्तर प्रदेश सरकार ने नैसकॉम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये

उत्तर प्रदेश सरकार ने नैसकॉम के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 11:35 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 11:35 PM IST

लखनऊ, 20 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को नैसकाम के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस समझौते के तहत राज्य के युवाओं को उभरती हुई प्रौद्योगिरी का प्रशिक्षण दिया जाएगा, उद्योग जगत से जुड़े कौशल दिये जाएंगे और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

एक बयान के अनुसार, नैसकॉम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. अभिलाषा गौर ने कृत्रिम मेधा (एआई) और डिजिटल स्किल डेवलपमेंट के महत्व को बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रतिभा और अवसर, दोनों की अपार संभावनाएं हैं।

सम्मेलन के अंतिम चरण में आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग द्वारा ‘एआई प्रज्ञा’ की प्रस्तुति दी गई।

इस पहल का उद्देश्य प्रदेश के 10 लाख नागरिकों को एआई साक्षरता से जोड़ना, उन्हें भविष्य के डिजिटल अवसरों के लिए तैयार करना और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के योग्य बनाना है।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र