उत्तर प्रदेश : बिजनौर में बाघ का अवशेष मिला

उत्तर प्रदेश : बिजनौर में बाघ का अवशेष मिला

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 11:33 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 11:33 PM IST

बिजनौर(उप्र) छह मई (भाषा) यहां कार्बेट टाइगर रिजर्व की मोरघाटी रेंज में शनिवार को एक बाघ का अवशेष बरामद किया गया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) नीरज कुमार शर्मा ने शनिवार को बताया कि आज कालागढ़ के मोरघाटी रेंज के नल कट्टा कक्ष संख्या छह मे 4-5 वर्षीय बाघ का अवशेष मिला है।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि वर्चस्व की जंग मे बाघ की मौत हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

शर्मा ने बताया कि मृत बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं।

भाषा सं आनन्द धीरज

धीरज