IND Vs PAK Champions Trophy 2025 | Source : IBC24
अजय त्रिपाठी/वाराणसी। IND Vs PAK Champions Trophy 2025: आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे हाई-वोल्टेज टक्कर होने जा रही है। भारत और पाकिस्तान दुबई के मैदान पर भिड़ेंगे। मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा तो वही टॉस दो बजे होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आज के क्रिकेट मैच को लेकर सुबह से ही वाराणसी में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा हवन पूजन कराया जा रहा है ताकि भारत क्रिकेट मे अच्छी उपलब्धि पाए। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम उत्साह से लबरेज है क्योंकि उसने विजयी आगाज किया था।
पाकिस्तान के लिए यह ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला मैच है। पाकिस्तान को अगर भारत से हार मिलती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे की राह बेहद कठिन हो जाएगी। कप्तान रोहित का फॉर्म में लौटना भारत के लिए अच्छा संकेत है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से फैंस को धमाल की उम्मीद होगी तो साथ ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के ‘पंजा’ खोलकर लय हासिल करने की उम्मीद लोगो मे आज बनी है।
▶️वाराणसी, उत्तर प्रदेश: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले वाराणसी में विशेष हवन पूजा की जा रही है।#Varanasi | #UttarPradesh | #SpecialHavanPuja | #ICCChampionsTrophy2025 | #IndiavsPakistan pic.twitter.com/3bt3zp5Wqh
— IBC24 News (@IBC24News) February 23, 2025
IND Vs PAK Champions Trophy 2025 : भारत में इस महामुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स18 नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। मोबाइल या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मैच का आनंद लेने के लिए, दर्शक जियोहॉटस्टार (JioHotstar) ऐप का उपयोग कर सकते हैं। यहां, अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन करके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त में देखी जा सकती है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली,श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, हर्षित राणा,मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, अबरार अहमद, कामरान गुलाम, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, आकिफ जावेद, उस्मान खान