Pakistani Spy Tufail Arrested: 600 पाकिस्तानी नंबर, ISI से कनेक्शन… पकड़ा गया ISI का एजेंट तुफैल, पाक सैनिक की पत्नी से करता था संपर्क
600 पाकिस्तानी नंबर, ISI से कनेक्शन..Pakistani Spy Tufail Arrested: 600 Pakistani numbers, connection with ISI... ISI agent Tufail arrested
Pakistani Spy Tufail Arrested | Image Source | IBC24
- वाराणसी से ISI एजेंट तुफैल को ATS ने किया गिरफ्तार
- पाकिस्तानी सैनिक की पत्नी के संपर्क में था तुफैल
- पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
वाराणसी: Pakistani Spy Tufail Arrested: उत्तर प्रदेश की आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने वाराणसी से एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तुफैल नामक युवक को गिरफ्तार किया है। तुफैल पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए भारत में जासूसी करने का आरोप है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि तुफैल पाकिस्तान के 600 से अधिक मोबाइल नंबरों से संपर्क में था।
Pakistani Spy Tufail Arrested: सूत्रों के अनुसार तुफैल की बातचीत पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी की पत्नी से होती थी। ये अंदेशा लगाया जा रहा हैं की यह महिला ही उसे ISI के निर्देश पहुंचाती थी और भारतीय सेना से जुड़ी सूचनाएं हासिल करने को कहती थी। तुफैल ने कई बार भारत की सुरक्षा एजेंसियों और सैन्य ठिकानों से संबंधित गोपनीय जानकारियाँ पाकिस्तान भेजीं।
Pakistani Spy Tufail Arrested: उत्तर प्रदेश ATS को लंबे समय से तुफैल की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। वाराणसी में उसके ठिकानों पर नजर रखने के बाद एक सुनियोजित ऑपरेशन में उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ATS को तुफैल के मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य डिजिटल डिवाइसेज़ से पाकिस्तानी नंबरों से बातचीत के सबूत मिले हैं। फिलहाल उसे कस्टडी में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।

Facebook



