Pakistani Spy Arrested in UP: वाराणसी से एक और ‘देशद्रोही’ गिरफ्तार.. पाकिस्तान के 600 मोबाइल नम्बरों से होता था चैट और बातचीत

वाराणसी के आदमपुर इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 148 और 152 के तहत एटीएस थाने लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है। एटीएस ने उसका मोबाइल और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 09:08 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 09:10 PM IST

UP ATS has arrested Mohd Tufail from Varanasi || image- IBC24 News file

HIGHLIGHTS
  • तुफैल पाकिस्तान से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप्स में संवेदनशील जानकारी और भड़काऊ संदेश साझा करता था।
  • बाबरी मस्जिद का बदला, शरिया कानून और गजवा-ए-हिंद जैसे कट्टरपंथी विचार करता था प्रचारित।
  • वाराणसी के प्रमुख स्थलों की जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान को भेज रहा था, 600 नंबरों से जुड़ा।

UP ATS has arrested Mohd Tufail from Varanasi: वाराणसी: भारत में लगातार ऐसे लोगों की गिरफ्तारियां की जा रही है जो या तो पाक एजेंसियों के संपर्क में है या फिर दुश्मन देश तक भारत की संवेदनशील जानकारियां पहुंचा रहे है। इसी कड़ी में तुफैल नाम के शख्स को उत्तर प्रदेश एटीएस ने देशद्रोही गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसे पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप्स से जुड़े होने और संवेदनशील जानकारी शेयर करने के मामले में पकड़ा गया है। एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वाराणसी का निवासी तुफैल पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है।

Read More: Bhopal-Ujjain Train Blast: 17 साल का आतंकी ISIS से जुड़ा, अब कोर्ट में होगा वयस्क की तरह ट्रायल, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

बाबरी मस्जिद का बदला लेने की बात कही

जांच में सामने आया कि तुफैल पाकिस्तान के कई आईफोन नंबरों पर भारत की सुरक्षा से जुड़ी और संवेदनशील जानकारी भेज रहा था। वह पाकिस्तान के कट्टरपंथी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो और गजवा-ए-हिंद जैसे भड़काऊ संदेश व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर कर रहा था। इतना ही नहीं बल्कि, आरोपी तुफैल बाबरी मस्जिद की घटना का बदला लेने और भारत में शरिया कानून लागू करने की बातें भी इन ग्रुप्स में लिख रहा था।

600 पाकिस्तानी नम्बरों से संपर्क

UP ATS has arrested Mohd Tufail from Varanasi: तुफैल ने वाराणसी के प्रमुख स्थानों जैसे राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, जामा मस्जिद और रेलवे स्टेशन सहित कई संवेदनशील जगहों की तस्वीरें और जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं। इतना ही नहीं, उसने इन व्हाट्सएप ग्रुप्स के लिंक भी भारत में फैलाए और पाकिस्तान से जुड़े करीब 600 से ज्यादा मोबाइल नंबरों से लगातार संपर्क में था। तुफैल की पाकिस्तान के फैसलाबाद की एक महिला नफीसा से भी फेसबुक पर बातचीत होती थी, जिसका पति पाकिस्तानी सेना में बताया जा रहा है।

Read Also: Israeli Embassy Employees Killed: दो इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की अमेरिका में गोली मारकर हत्या.. नेतन्याहू बोले, “आतंक के खिलाफ अकेला ही लडूंगा लड़ाई”

आदमपुर से गिरफ्तार

आज 22 मई 2025 को वाराणसी के आदमपुर इलाके से उसे गिरफ्तार किया गया। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 148 और 152 के तहत एटीएस थाने लखनऊ में मामला दर्ज किया गया है। एटीएस ने उसका मोबाइल और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया है।

1. मोहम्मद तुफैल को किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है?

तुफैल को पाकिस्तान से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप्स में भारत की संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में पकड़ा गया है।

2. तुफैल किन-किन जगहों की जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था?

वह राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, जामा मस्जिद और रेलवे स्टेशन जैसी संवेदनशील जगहों की जानकारी भेज रहा था।

3. तुफैल के खिलाफ कौन-कौन सी कानूनी धाराएं लगाई गई हैं?

उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 148 और 152 के तहत केस दर्ज किया गया है।