MLA Raja Bhaiya Wife Dispute
MLA raja bhaiya wife refuses to divorce: नई दिल्ली। यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को भला कौन नहीं जानता। यह भी जाहिर है कि उनकी पत्नी से विवाद चल रहा है। लेकिन ताजा अपडेट यह है कि उनकी पत्नी भानवी सिंह ने तलाक देने से इनकार कर दिया है। पत्नी पर क्रूरता के आरोप लगाकर तलाक की अर्जी दायर करने वाले राजा भैया की पत्नी ने कहा है कि वह परिवार को टूटने नहीं देंगी। दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में राजा भैया ने तलाक की अर्जी दायर की है। उन्होंने पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
भानवी सिंह ने मीडिया से कहा कि उनका परिवार एक साथ रहेगा और वह कभी तलाक नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि जो कुछ उन्हें कहना था वह कोर्ट में कह चुकी है। भानवी ने तलाक को लेकर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमको कुछ कहना नहीं है। मामला कोर्ट में है। जो भी फैसला होगा कोर्ट में होगा। जो कहना होगा हम कोर्ट में कहेंगे। वो सब सही है। भानवी सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी सारी बातें कोर्ट में लिखित में दे दी हैं।
MLA raja bhaiya wife refuses to divorce: उन्होंने कहा, ‘परिवार हमेशा एक रहेगा। भविष्य अच्छा ही रहेगा, ऐसा कुछ होगा नहीं। तलाक हम कभी देंगे नहीं। भगवान जो करते हैं कुछ सोचकर ही करते होंगे।’ मारपीट और अवैध संबंध जैसे आरोप लगा चुकीं भानवी ने कहा, ‘वो सब हमने लिखित रूप में दे दिया है कोर्ट में, जो लिखकर दिया है उस पर स्टैंड करते हैं।’
गौरतलब है कि भानवी सिंह ने हाल ही में कोर्ट में दायर अपने जवाब में राजा भैया पर मारपीट और धमकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 2015 में उनके साथ इस तरह मारपीट की गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। भानवी ने विधायक पति पर अवैध संबंध का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि वह इसका विरोध कर रही थीं। हालांकि, इस सब के बावजूद वह राजा भैया को तलाक नहीं देना चाहती हैं।