laborers hanged the minor

घर से निकला था अपने दोस्त के साथ खेलने, फिर इस हालत में मिला नाबालिग का शव

laborers hanged the minor लखनऊ में पारा पुलिस सर्कल के अंतर्गत खुशालहंज गांव में एक 13 वर्षीय लड़के का शव पेड़ से लटका मिला

Edited By :   Modified Date:  May 15, 2023 / 01:23 PM IST, Published Date : May 15, 2023/1:23 pm IST

laborers hanged the minor : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां लखनऊ में पारा पुलिस सर्कल के अंतर्गत खुशालहंज गांव में एक 13 वर्षीय लड़के का शव पेड़ से लटका मिला, जिसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। घटना में संदिग्ध भूमिका के आरोप में इलाके में काम कर रहे तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है।

Read more: बहन के साथ छेड़खानी करने पर भाई का चढ़ा पारा, कर दिया ऐसा कांड, थाने पहुंचा मामला

नाबालिग अपने दोस्तों के साथ गया था खेलने

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाबालिग साइकिल पर घर से निकला था और अपने दोस्त पवन के साथ खेलने के लिए गया था और आम के बगीचे की ओर जाता देखा गया था जहां बाद में वह फांसी पर लटका मिला था। यह आगे पता चला कि नाबालिग और उसके दोस्त को रास्ते में तीन मजदूरों ने पकड़ लिया था, जिन्हें नाबालिग और उसके दोस्त पर शक था कि उन्होंने अपने घरों से पैसे चुराए हैं। पवन मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जबकि नाबालिग को उसकी साइकिल के साथ मजदूरों ने पकड़ लिया और उससे अपने परिवार को बुलाने को कहा।

जांच में जुटी पुलिस

laborers hanged the minor : मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग मौके से चला गया लेकिन दोबारा अपनी साइकिल वापस लेने के लिए वहां पहुंचा। हालांकि इसके बाद वह घर नहीं लौटा और पेड़ से लटका हुआ मिला। इसके बाद जब निवासी घटनास्थल पर इकट्ठा होने लगेतो रोमियो, राजू यादव और राजेंद्र रावत नाम के संदिग्ध मजदूरों ने भागने की कोशिश की।

Read more: Bank Jobs: RBI में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन के लिए निकली बंपर भर्ती, ये उम्मीदवार फटाफट करें अप्लाई 

लेकिन निवासियों ने उन्हें पकड़ लिया। डीसीपी वेस्ट जोन राहुल राज ने कहा कि संदिग्धों पर नाबालिग की हत्या करने और उसे आम के बाग में पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया गया था। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें