Viral Video/ Image Credit: @priyarajputlive X Handle
गोरखपुर: Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं। कई बार कुछ ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। वायरल होने वाले कुछ वीडियो ऐसे भी होते जिन्हे देखने के बाद आपको अपनी आँखों पर यकीन नहीं होगा। ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोगों ने ऐसी हरकत की है जो बर्दाश्त से बाहर है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है।
Viral Video: वायरल हो रहा वीडियो गोरखपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। यहां दीवारों पर देवी देवताओं की तस्वीर बनी हुई है और इन तस्वीरों के किनारे लिखा है कि यहां पेशाब न करें लेकिन लोग लगातार यहां आकर पेशाब कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवान शंकर और मां दुर्गा की तस्वीर है। उन तस्वीरों के सामने जाकर गिरी हुई हरकत कर रहे हैं।
गोरखपुर: रेलवे स्टेशन की दीवार पर देवी-देवताओं की तस्वीरें बनी हैं
जहां लोग खुलेआम पेशाब कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है pic.twitter.com/04yAZPNUv3
— Priya singh (@priyarajputlive) April 11, 2025
Viral Video: इस वीडियो को @priyarajputlive नामक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि प्रशासन ने सोचा होगा कि अगर यहां भगवान की तस्वीर बनाई जाएगी तो कोई पेशाब नहीं करेगा, लेकिन लोगों ने भगवान को भी नहीं बख्शा। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि अगर अब ऐसा हो रहा है तो कम से कम इन तस्वीरों को मिटा देना चाहिए।