आगरा, 15 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में आगरा में एक विवाहिता ने एक व्यक्ति के दोस्ती के प्रस्ताव से इनकार किया तो उसने महिला की 14 महीने की बच्ची का कथित रूप से अपहरण कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया।
पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि आरोपी की पहचान नीरज उर्फ नीलेश के तौर पर हुई है।
उनके मुताबिक, यह मामला थाना एत्मातुद्दौला अंतर्गत सुशीलनगर का है जहां रहने वाली एक शादीशुदा महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाला नीरज उर्फ नीलेश उससे दोस्ती करना चाहता था लेकिन उसने इससे इनकार कर दिया।
महिला ने बताया कि शनिवार को वह बेटी को लेकर जा रही थी तभी आरोपी नीरज ने उसे रोक लिया और उससे मारपीट कर बच्ची को अगवा कर ले गया।
राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।
भाषा सं. नोमान माधव
माधव