Hapur Road Accident News/Image Credit: X Handle
Hapur Road Accident News: हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान करने वाली और दुखद खबर निकलकर सामने आई है। यहां करवाचौथ की खुशियां मातम में बदल गई है। करवाचौथ से पहले दर्दनाक हादसे में पति के सामने ही पत्नी की मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलने के बाद हर कोई हैरान रह गया। युवक अपनी पत्नी को लेकर बाजार जा रहा था और इसी दौरान ये दर्दनाक हादसा हुआ। देखते ही देखते त्योहारों की खुशियां मातम में बदल गई।
Hapur Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, हरिओम नाम का युवक अपनी पत्नी अनुराधा को लेकर बाइक पर गुलावठी बाजार जा रहा था। जैसे ही हरिओम और अनुराधा कानपूर थाना क्षेत्र के गंग नहर पुल के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहा एक ट्रक सड़क के गड्ढे से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, अनुराधा उछलकर सड़क पर जा गिरीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसके शरीर के कई अंग बाहर आ गए और उनका दिल कुछ देर तक सड़क पर धड़कता रहा। यह मंजर देख आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए।
Hapur Road Accident News: इस भीषण सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अनुराधा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं दूसरी तरफ सूचना न दिए जाने से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा कर दिया। सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। अनुराधा की मौत से उनका परिवार टूट गया है। उसके दो छोटे-छोटे बच्चे आयुष और आरव हैं। करवा चौथ से पहले हुए इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।