आशिक के साथ रंगरलियां मना सके इसलिए परमानेंट बंद कर दी पति की आंखें, दो बच्चों की मां के करतूत जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Wife Killed Husband due to he Caught with Boyfriend ! आशिक के साथ रंगरलियां बना सके इसलिए परमानेंट बंद कर दी पति की आंखें

  •  
  • Publish Date - August 6, 2024 / 04:13 PM IST,
    Updated On - August 6, 2024 / 05:04 PM IST

Devar had Sex with Bhabhi

नोएडा: Wife Killed Husband due to he Caught with Boyfriend  सेक्टर 113 थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने सोमवार को उसकी पत्नी एवं उसके (पत्नी के) प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि 26 जून सर्फाबाद गांव के पास नाले में एक व्यक्ति का शव मिला था जिसकी पहचान पप्पू सिंह (35) के रूप में हुई।

Read More: Rahul Dravid Latest Update: टीम इंडिया के बाद राहुल द्रविड़ को इंग्लैण्ड टीम की कमान!.. संगाकारा और पोंटिंग भी रेस में!.. जानें क्या है ताजा अपडेट

Wife Killed Husband due to he Caught with Boyfriend  उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि पप्पू अपनी पत्नी मनीषा के साथ इंदिरापुरम में रहता था और इस दंपति के 13 वर्ष और दो वर्ष के बेटे हैं। पुलिस उपायुक्त के अनुसार मनीषा की मुलाकात पंकज सक्सेना से हुई और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। इसी बीच पप्पू ने एक दिन मनीषा को पंकज सक्सेना के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और वह उससे मारपीट करने लगा।

Read More: Condom scam: यहां सरकार ने बांटने के लिए खरीदे 12 लाख कंडोम, लेकिन कंडोम में भी हो गया घोटाला 

पुलिस का कहना है कि इसी से तंग आकर मनीषा ने पप्पू को अपने रास्ते से हटाने की साजिश रची तथा घटना वाले दिन पप्पू को शराब पिलाकर इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की एवं गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी एवं शव को प्लास्टिक की बोरी में रखकर नाले में फेंक दिया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पप्पू की पत्नी मनीषा, उसके प्रेमी पंकज सक्सेना तथा अतुल सक्सेना को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया और अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।

Read More: Neeraj Chopra Olympics 2024: इतिहास रचने के करीब पहुंचे नीरज चोपड़ा.. फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, पक्का हुआ भारत का एक और पदक

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो