UP Crime: दूसरे मर्द के साथ रोमांस करती थी पत्नी, पता चलते ही पत्नी से रच डाली ये खतरनाक साजिश, तीन लोग पहुंचे सलाखों के पीछे
दूसरे मर्द के साथ रोमांस करती थी पत्नी, Wife used to romance with another man, husband murdered her, Read Full News
Boyfriend dies While Sex with Girlfriend: चरम सुख के लिए बॉयफ्रेंड ने खाई गोली! संबंध बनाते वक्त हो गई मौत / Image: Symbolic
लखनऊः Wife Used to Romance with Another Man उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक व्यक्ति की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपने पति शत्रुघ्न राठौर की हत्या करने के बाद राखी राठौर ने पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई कि 30 दिसंबर की रात को उनके घर में घुसे कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी (शत्रुघ्न) हत्या कर दी।
Wife Used to Romance with Another Man राखी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई। पता चला कि राखी का मुख्य आरोपी धर्मेंद्र राठौर के साथ अवैध संबंध था और जब उसके पति को इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे मारने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि शत्रुघ्न की हत्या की साजिश धर्मेंद्र, उसके भाई अंकित राठौर और एक अन्य साथी रंजीत विश्वकर्मा उर्फ छोटे ने रची थी। उसने बताया कि राखी के बच्चों और पड़ोसियों ने पुलिस को राखी और धर्मेंद्र की संलिप्तता के बारे में बताया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी 30 दिसंबर की रात शत्रुघ्न के घर में घुसे और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने एक बयान में बताया कि राखी, धर्मेंद्र और अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Facebook



