चिड़ियाघर में दर्दनाक हादसा : जान बचाने चिखती-चिल्लाती रही बेटी.. अगले ही पल मां ने तड़प-तड़पकर तोड़ दिया दम, जानें क्या है मामला
kanpur zoo accident: "मां ट्रेन में बैठने जा रही थी तभी ड्राइवर ने ट्रेन चला दी। इससे मां नियंत्रण खो बैठी और नीचे गिर गई। कई बार आवाज देने के बावजूद भी ड्राइवर ने ट्रेन नहीं रोकी। मैं चिल्ला रही थी, लेकिन ट्रेन नहीं रुक। मेरी आंखों के सामने ट्रेन मां को कुचलते हुए चली गई।
Woman who came to visit Kanpur zoo with husband and child died after being run over by a train
कानपुर। kanpur zoo accident: कानपुर चिड़ियाघर में हुए एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई। दरअसल ये महिला अपने पति और बच्ची के साथ घूमने पहुंची थी और ट्रेन में बैठने जा रही थी तभी ड्राइवर ने ट्रेन चला दी। इससे महिला गिरकर पटरी पर पहुंच गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद उसे तुरंत हैलट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बेटी ने ड्राइवर को ठदराया जिम्मेदार
kanpur zoo accident: महिला की बेटी अदिति का आरोप है कि, “मां ट्रेन में बैठने जा रही थी तभी ड्राइवर ने ट्रेन चला दी। इससे मां नियंत्रण खो बैठी और नीचे गिर गई। कई बार आवाज देने के बावजूद भी ड्राइवर ने ट्रेन नहीं रोकी। मैं चिल्ला रही थी, लेकिन ट्रेन नहीं रुक। मेरी आंखों के सामने ट्रेन मां को कुचलते हुए चली गई।

Facebook



