Minister Dharampal Singh: कूड़े से बनेगा सोना! योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान, कहा- यूपी में आएगी चमत्कारी मशीन

Minister Dharampal Singh: कूड़े से बनेगा सोना! योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान, कहा- यूपी में आएगी चमत्कारी मशीन

Minister Dharampal Singh: कूड़े से बनेगा सोना! योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान, कहा- यूपी में आएगी चमत्कारी मशीन

Minister Dharampal Singh | Photo Credit: IBC24

Modified Date: May 27, 2025 / 12:16 am IST
Published Date: May 27, 2025 12:15 am IST

लखनऊ: Minister Dharampal Singh समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘कूड़े से सोना बनाने’ की मशीन लगाने संबंधी उत्तर प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की टिप्पणी को लेकर सोमवार को उन पर तंज किया। यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सिंह के बयान का एक वीडियो क्लिप भी संलग्न किया है। वीडियो में धर्मपाल सिंह एक समाचार चैनल से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मेरठ में नालों की सफाई के दौरान ‘कूड़े से सोना’ बनाने वाली मशीन लगाने का काम चल रहा है।

Read More: Modi completes 11 years as PM: मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल, भाजपा नेताओं ने नेतृत्व को सराहा, एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई 

Minister Dharampal Singh उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसे लेकर विपक्षी नेता और अन्य लोग आलोचना कर रहे हैं या मज़ाक उड़ा रहे हैं। यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में चुटकी लेते हुए कहा, ‘उप्र के दुग्ध मंत्री जी से आग्रह है कि वो पहले कन्नौज में बने-बनाए काउ मिल्क प्लांट को ही चलाकर दुध-किसानों के लिए कुछ आमदनी की व्यवस्था कर दें, फिर ‘कूड़े से सोना बनाने की मशीन’ की बात करें।’

 ⁠

Read More: Modi completes 11 years as PM: मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल, भाजपा नेताओं ने नेतृत्व को सराहा, एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई 

उन्होंने कहा, ‘लगता है भाजपा में दूर की फेंकने का ‘कम्पटीशन’ (प्रतियोगिता) चल रहा है। शायद मंत्री जी का तात्पर्य ये है कि भाजपाई भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि अब वो कूड़े के ठेकों से भी सोना ख़रीदने भर का कमीशन निकाल लेने की योजना पर कार्य कर रहे हैं। ये तो वो भी जानते हैं कि इस बात का अर्थ वो नहीं हो सकता है जो सीधे निकल रहा है, दरअसल वो संकेतों में बात कर रहे हैं।’

Read More: School Closed Latest News: स्कूली छात्रों के लिए जरूरी खबर, 30 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा  

सिंह की टिप्पणी भ्रष्टाचार की एक छिपी हुई स्वीकृति बताते हुए यादव ने लिखा, ‘बेईमानी के लिए इतने शालीन तरीके से बात कहने के लिए उनको और उनके मुखिया दोनों को साधुवाद! संपूर्ण उत्तर प्रदेश आपके ऐसे विचार सुनकर धन्य हुआ।’


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।