UP Road Accident News: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में युवक और दो बच्चियों की मौके पर हुई मौत

UP Road Accident News: हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक और दो नाबालिग बहनों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 09:22 AM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 09:26 AM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • हरदोई जिले के कोतवाली क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा।
  • युवक और दो बच्चियों की हुई मौके पर मौत।
  • पुलिस ने शवों को बेजा पोस्टमार्टम के लिए।

UP Road Accident News: हरदोई: उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के संडीला कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक और दो नाबालिग बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि संडीला थाना इलाके में बेगमगंज फ्लाईओवर के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दोपहिया वाहन पर सवार युवक और दो बच्चियों की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Muhurat Trading 2025: इस दिवाली बाजार नहीं रहेगा बंद, लेकिन मुहूर्त ट्रेडिंग का बदला समय, जिसे जानना बेहद है जरूरी 

दो बाइक पर सवार था परिवार

UP Road Accident News: उसने बताया कि उन्नाव जिले में बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र का गुलहरिया निवासी प्रदीप कुमार और कासिमपुर थाना क्षेत्र के पल्हराई गांव में रहने वाला उसका भांजा करन दो मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर प्रदीप अपनी पत्नी के साथ बैठा था जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर करन प्रदीप की पुत्रियों काजल (10) और अंशिका (11) के साथ था।

यह भी पढ़ें: UP News: व्यक्ति ने की आत्महत्या, लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, पुलिस ने शुरू की जांच 

कैसे हुआ हादसा

UP Road Accident News: पुलिस ने बताया कि बेगमगंज फ्लाईओवर के पास ट्रक ने करन की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में करन और दोनों बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है।