झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

झांसी में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - May 10, 2025 / 12:32 AM IST,
    Updated On - May 10, 2025 / 12:32 AM IST

झांसी, नौ मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मौठ थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक तेज बारिश के बीच कड़कती हुई आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मौठ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम जौरा बुजुर्ग निवासी अभिषेक श्रीवास (22) आज दोपहर करीब चार बजे अपने जानवर चराने गया था, तभी अचानक मौसम खराब हो जाने के बाद आकाशीय बिजली गिरने से वह घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि आसपास मौजूद ग्रामीण तत्काल उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौठ ले गए परन्तु चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की सूचना पर जन प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी भी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए। उन्होने मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन