Lalitpur Viral Video: “Man Vs Wild का देसी वर्जन” बाहुबली से कम नहीं ये नौजवान, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान
Lalitpur Viral Video ललितपुर के इस नौजवान को किसी बाहुबली से कम मत आँकियेगा। मगरमच्छ को नाले से पकड़ा और नदी में छोड़ा
Lalitpur Viral Video
Lalitpur Viral Video: ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक अपने कंधे पर मगरमच्छ ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। मगरमच्छ का मुंह रस्सियों से बांधा गया है और खेत के रास्ते ले जाया जा रहा है।
Lalitpur Viral Video: मिली जानकारी के मुताबिक इस युवक ने वीडियो में दिखाई देने वाला मगरमच्छ नाले से पकड़ा जिसे नदी में छोड़ने जा रहा था उस वक्त किसी ने अपने मोबाइल में ये वीडियो कैद कर लिया। जोकि अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Lalitpur Viral Video: इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों के तरह तरह के कमेंटेस भी सामने आ रहें है। एक ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा कि ललितपुर के इस नौजवान को किसी बाहुबली से कम मत आँकियेगा। मगरमच्छ को नाले से पकड़ा है और नदी में छोड़ने जा रहा है। हिम्मत चाहिए ऐसा करने के लिए।

Facebook



