Car Stunt Viral Video: चलती कार की खिड़कियों से निकलकर युवकों ने किया खतरनाक स्टंट, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
Car Stunt Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में कुछ युवक सोशल मीडिया में फेमस होने की चाह में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
Car Stunt Viral Video/ Image Credit: @TrueStoryUP X Handle
- उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक वीडियो सामने आया है।
- वीडियो में कुछ युवक सोशल मीडिया में फेमस होने की चाह में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
- अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर युवकों ने यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए जान जोखिम में डाली।
लखनऊ: Car Stunt Viral Video: पिछले कुछ समय से युवकों दुवारा कार और बाइक में सवार होकर खतरनाक स्टंट करने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में युवकों को उत्पात मचाते देखा जाता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ युवक सोशल मीडिया में फेमस होने की चाह में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहा स्टंटबाजी का वीडियो
Car Stunt Viral Video: मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर युवकों ने यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए जान जोखिम में डाली। चलती कार में न केवल पार्टी की, बल्कि कार की खिड़की से बाहर निकलकर कोल्डड्रिंक पीते हुए खतरनाक करतब दिखाए। वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कार और बाइक सवार युवक हाईवे पर लापरवाही से स्टंट कर रहे हैं। इन युवकों की यह खतरनाक हरकत न केवल उनकी अपनी जान के लिए खतरा बन रही थी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा भी दांव पर लग गई थी।
UP के अमरोहा में नेशनल हाईवे पर कार सवार कई युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। चलती कार की दोनो खिड़कियों में लटककर शराब पीते हुए दिखे।#viralvideo होने के बाद अब पुलिस इन छपरियो का इलाज करने जा रही हैं।#Amroha | #UttarPradesh | #Reels pic.twitter.com/4y8LVK58lQ
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) February 18, 2025

Facebook



