UP News: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर फरार हुआ युवक, लुधियाना पुलिस ने यूपी से आरोपी को किया गिरफ्तार

UP News: पुलिस ने लुधियाना में लिव-इन पार्टनर की हत्या के मामले आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से गिरफ्तार किया है। 

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 08:56 AM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 08:57 AM IST

UP News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • युवक ने लुधियान में की लिव-इन पार्टनर की हत्या।
  • पुलिस ने आरोपी को यूपी के गोंडा से किया गिरफ्तार।
  • मृतका के भाई ने दर्ज करवाई थी शिकायत।

गोंडा: UP News: पंजाब पुलिस ने लुधियाना में ‘लिव-इन’ में रह रही एक युवती की हत्या के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।  इस मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी को ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर रविवार को पंजाब लेकर रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें: Ridhima Pandit Hot Pic: रिद्धिमा पंडित ने स्ट्रैपी बॉडीकॉन ड्रेस में दिए किलर पोज 

लिव-इन में रह रहे थे दोनों

UP News:  लुधियाना पुलिस का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक आदित्य शर्मा ने बताया कि, पकड़ा गया युवक सुनील कुमार धानेपुर क्षेत्र के ख्वाजाजोत गांव का निवासी है और वह कामकाज के सिलसिले में लुधियाना गया था, जहां उसकी मुलाकात एक फैक्टरी में काम करने वाली राधिका (20) नाम की युवती से हुई। उन्होंने बताया कि दोनों पिछले छह महीने से फतेहगंज इलाके में किराये के मकान में ‘लिव-इन’ में रह रहे थे और ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने मंदिर में शादी कर ली थी।

यह भी पढ़ें: Govt Teachers Salary Increased: बढ़ गई सरकारी शिक्षकों की सैलरी.. कैबिनेट की बैठक में फैसला, जुलाई महीने से खातों में आएगी बढ़ी हुई रकम

आरोपी ने इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

UP News:  निरीक्षक शर्मा के अनुसार, पुलिस जांच में सामने आया कि राधिका पहले से शादीशुदा थी, लेकिन उसने यह बात सुनील से छिपाई थी। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले सुनील को राधिका के अतीत की जानकारी मिली, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई और आठ जून की रात यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी युवक ने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद गोंडा आ गया। शर्मा ने बताया कि इस मामले में राधिका के भाई राहुल की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लुधियाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी का पता लगाया गया और स्थानीय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।