फतेहपुर में युवक पर किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोप

फतेहपुर में युवक पर किशोरी का अपहरण कर बलात्कार करने का आरोप

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 11:09 PM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 11:09 PM IST

फतेहपुर (उप्र), आठ जुलाई (भाषा) फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में एक विशेष समुदाय के शादीशुदा युवक द्वारा एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

जाफरगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दीपनारायण ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के एक ईंट-भट्ठा मजदूर की 16 साल की बेटी शुक्रवार शाम शौच के लिए जंगल गयी थी, लेकिन वह नहीं लौटी।

उन्होंने बताया कि सर्विलांस के जरिये पीड़िता और आरोपी को शनिवार को बरामद कर लिया गया। इस सिलसिले में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी सैफ अली उसे कई जगह ले गया और उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया।

एसएचओ ने बताया कि पीड़िता का आज (शनिवार को) सीआरपीसी की धारा-164 के तहत अदालत में बयान दर्ज करवाया गया है, जिसमें उसने बलात्कार किये जाने का आरोप लगाया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सैफ अली को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सैफ अली विवाहित है और एक बच्चे का पिता भी है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक