आगरा में रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला युवक का शव

आगरा में रेलवे स्टेशन के पास पड़ा मिला युवक का शव

  •  
  • Publish Date - March 7, 2023 / 10:27 PM IST,
    Updated On - March 7, 2023 / 10:27 PM IST

आगरा, सात मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार को एक युवक का शव रेलवे स्टेशन के निकट बरामद किया गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त सनी (35) के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि शिनाख्त होने के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया, पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

भाषा सं रंजन

रंजन