Char Dham Yatra Registration: खुशखबरी.. फिर शुरू हुई केदारनाथ-बद्रीनाथ समेत चार धाम की यात्रा, तीर्थयात्री आज से करा सकेंगे पंजीयन

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन प्रभाग के अपर सचिव को विस्तृत ज्ञापन भेजा है।

  •  
  • Publish Date - September 6, 2025 / 08:57 AM IST,
    Updated On - September 6, 2025 / 08:57 AM IST

Char Dham Yatra Registration || Image- Char Machan Resort file

HIGHLIGHTS
  • चारधाम यात्रा का पंजीकरण फिर से शुरू
  • 5 सितंबर तक थी यात्रा रोकी गई
  • उत्तराखंड ने केंद्र से 5700 करोड़ की मदद मांगी

Char Dham Yatra Registration: देहरादून: खराब मौसम और लगातार बारिश वजह से 5 सितंबर तक रोके गए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण और चारधाम यात्रा का संचालन शनिवार से फिर से शुरू कर दिया गया है। प्रदेश में अब हालात सामान्य होने की दिशा में है।

READ MORE: Police Recruitment Notification 2025: खुल गया सरकारी नौकरियों का पिटारा.. पुलिस के 8 हजार 500 पदों पर भर्तियां, इनमें सब-इंस्पेक्टर के ही 500 पद, युवा हो जाएँ तैयार

राज्य ने मदद के लिए केंद्र से लगाई गुहार

इस बीच, उत्तराखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने इस वर्ष मानसून के दौरान हुए नुकसान की भरपाई और भविष्य में बुनियादी ढांचे को संभावित नुकसान को रोकने के लिए केंद्र से 5,702.15 करोड़ रुपये की विशेष सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है।

Char Dham Yatra Registration: इस संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आपदा प्रबंधन प्रभाग के अपर सचिव को विस्तृत ज्ञापन भेजा है। सुमन ने बताया कि इस वर्ष प्राकृतिक आपदा के कारण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और सार्वजनिक सड़कों को लगभग 1,163.84 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है।

सिंचाई विभाग की संपत्ति को लगभग 266.65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, इसके बाद ऊर्जा विभाग की संपत्ति को 123.17 करोड़ रुपये, स्वास्थ्य विभाग को 4.57 करोड़ रुपये और स्कूल शिक्षा विभाग की संपत्ति को 68.28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

READ ALSO: PM Modi on Flood: पीएम मोदी आज बाढ़ प्रभावित राज्यों को करेंगे दौरा, त्रासदी झेल रहे लोगों की स्थिति का लेंगे जायजा

Char Dham Yatra Registration: इसके अलावा, उच्च शिक्षा विभाग की संपत्ति को 9.04 करोड़ रुपये, मत्स्य विभाग की संपत्ति को 2.55 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास विभाग को 65.50 करोड़ रुपये, शहरी विकास विभाग को 4 करोड़ रुपये, पशुपालन विभाग को 23.06 करोड़ रुपये और अन्य विभागीय संपत्तियों को 213.46 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। सभी सरकारी विभागों को लगभग 1,944.15 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष नुकसान हुआ है।

प्र1: चारधाम यात्रा पंजीकरण कब से फिर शुरू हुआ है?

चारधाम यात्रा का पंजीकरण 6 सितंबर शनिवार से दोबारा शुरू कर दिया गया है।

प्र2: उत्तराखंड सरकार ने कितनी राहत राशि की मांग की है?

उत्तराखंड सरकार ने केंद्र से ₹5,702.15 करोड़ की विशेष आपदा राहत राशि मांगी है।

प्र3: किन विभागों को आपदा में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है?

लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, ऊर्जा और शिक्षा विभागों को भारी नुकसान की सूचना मिली है।