CM Pushkar Singh Dhami || Image- The Indian Express file
CM Pushkar Singh Dhami: देहरादून: उपराष्ट्रपति चुनाव में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की जीत पर देश भर के नेताओं की तरफ से बधाई और शुभकामनायें मिल रही हैं। उनके इस जीत पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने भी उन्हें शुभकामनायें प्रेषित की है।
इस बीच में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत लोकतंत्र के लिए एक बढ़ावा है। सीएम धामी ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई और शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि आपका अनुभव, समर्पण और नेतृत्व लोकतंत्र को और मजबूत करेगा और राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। यह एनडीए की एक मजबूत जीत है।”
आदरणीय श्री @CPRGuv जी को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ! pic.twitter.com/Irv43Egou2
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 9, 2025
CM Pushkar Singh Dhami: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी जीत की सराहना करते हुए इसे लोकतांत्रिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, ” उपराष्ट्रपति बनने पर दिल्ली की ओर से सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। यह लोकतंत्र की जीत है, हम सभी प्रसन्न हैं।”
ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने भी राधाकृष्णन को बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैं उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई देता हूं । मैं एनडीए के सभी नेताओं को बधाई देता हूं कि उन्होंने सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट दिलाकर जीत दिलाई, जबकि विरोधी उम्मीदवार को 300 वोट मिले… मैं विशेष रूप से नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई देता हूं।” इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी और जेपी नड्डा भी मौजूद थे।
राधाकृष्णन मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। 15 वोट अवैध घोषित कर दिए गए।