CM Pushkar Singh Dhami: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति राधाकृष्णन को बधाई.. कहा, ‘आपका अनुभव, समर्पण और नेतृत्व” लोकतंत्र को मजबूत करेगा’

राधाकृष्णन मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। 15 वोट अवैध घोषित कर दिए गए।

  •  
  • Publish Date - September 10, 2025 / 08:29 AM IST,
    Updated On - September 10, 2025 / 08:32 AM IST

CM Pushkar Singh Dhami || Image- The Indian Express file

HIGHLIGHTS
  • सीएम धामी ने दी उपराष्ट्रपति को शुभकामनाएँ
  • दिल्ली-ओडिशा नेताओं ने जताई प्रसन्नता
  • राधाकृष्णन को मिले 452 वोट, ऐतिहासिक जीत

CM Pushkar Singh Dhami: देहरादून: उपराष्ट्रपति चुनाव में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की जीत पर देश भर के नेताओं की तरफ से बधाई और शुभकामनायें मिल रही हैं। उनके इस जीत पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने भी उन्हें शुभकामनायें प्रेषित की है।

READ MORE: Vice President Election Cross Voting: उप-राष्ट्रपति चुनाव में किन सांसदों ने किया ‘क्रॉस वोटिंग?’.. भाजपा के इस सांसद ने किया बड़ा खुलासा, जानकर रह जायेंगे दंग

इस बीच में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जीत लोकतंत्र के लिए एक बढ़ावा है। सीएम धामी ने कहा, “सीपी राधाकृष्णन को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनने पर बधाई और शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि आपका अनुभव, समर्पण और नेतृत्व लोकतंत्र को और मजबूत करेगा और राष्ट्र प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा। यह एनडीए की एक मजबूत जीत है।”

दिल्ली की CM ने दी बधाई

CM Pushkar Singh Dhami: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी जीत की सराहना करते हुए इसे लोकतांत्रिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा, ” उपराष्ट्रपति बनने पर दिल्ली की ओर से सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। यह लोकतंत्र की जीत है, हम सभी प्रसन्न हैं।”

कनक वर्धन सिंह देव ने दी बधाई

ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने भी राधाकृष्णन को बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैं उपराष्ट्रपति चुनाव जीतने पर सीपी राधाकृष्णन को बधाई देता हूं । मैं एनडीए के सभी नेताओं को बधाई देता हूं कि उन्होंने सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट दिलाकर जीत दिलाई, जबकि विरोधी उम्मीदवार को 300 वोट मिले… मैं विशेष रूप से नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई देता हूं।” इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी और जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

READ ALSO: CM Vishnu Deo Sai in Korba: आज कोरबा में जुटेंगे प्रदेश के दिग्गज में मंत्री.. CM साय करेंगे मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बैठक की अध्यक्षता..

सीपी राधाकृष्णन बने उप राष्ट्रपति

राधाकृष्णन मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति चुने गए। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों से हराया। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि विपक्षी उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। 15 वोट अवैध घोषित कर दिए गए।

1. प्रश्न: पुष्कर सिंह धामी ने उपराष्ट्रपति की जीत पर क्या कहा?

उत्तर: उन्होंने इसे लोकतंत्र की जीत बताया और राधाकृष्णन को अनुभवशील नेता कहा।

2. प्रश्न: सीपी राधाकृष्णन को कितने वोटों से जीत मिली?

उत्तर: उन्हें 452 वोट मिले जबकि विपक्ष को 300 वोट, 15 वोट अवैध हुए।

3. प्रश्न: किन अन्य नेताओं ने बधाई दी?

उत्तर: रेखा गुप्ता (दिल्ली सीएम), कनक वर्धन सिंह देव (उपमुख्यमंत्री, ओडिशा) सहित पीएम मोदी ने बधाई दी।