UKSSSC Paper Leak Case/Image Credit: @Benarasiyaa X Handle
UKSSSC Paper Leak Case: देहरादून: उत्तराखंड में पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का गुस्सा बढ़ते ही जा रहा है। बुधवार को युवा बड़ी संख्या में गांधी पार्क में इकठ्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया। इतना ही नहीं युवाओं ने चौघानपाटा से मुख्य बाजार तक रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की।
पेपर लिक मामले में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि, बार-बार पेपर लिक होने से मेहनत करने वाले परीक्षार्थियों भविष्य खराब हो रहा है। युवाओं ने आरोप लगाया है कि, भाजपा सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और इस मुद्दे पर संवेदनशीलता नहीं दिखा रही। आक्रोशित युवाओं ने मांग की कि पेपर लीक प्रकरण में शामिल दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।
इतना ही नहीं युवाओं ने आगे कहा कि, परीक्षार्थी लंबे समय से तैयारी करते हैं और फिर पेपर लीक हो जाते हैं तो युवाओं का मनोबल टूटता है और उनकी मेहनत व्यर्थ हो जाती है। उन्होंने चेतावनी दी कि, यदि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
पेपर लीक को लेकर उत्तराखंड के युवाओं के मन में बहुत गुस्सा है। हजारों अभ्यर्थी सड़क पर आंदोलनरत है। युवाओं के भविष्य के साथ मजबूत खिलवाड़ हो रहा है। अब सब मुखर होकर अपनी बात रख रहे हैं। pic.twitter.com/fk2GGQpbV0
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 24, 2025
वहीं दूसरी तरफ, युवाओं के इस विरोध को कांग्रेस, उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी), उपपा समेत कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया। संगठनों ने भी राज्य सरकार पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। युवाओं का यह प्रदर्शन साफ संकेत दे गया कि पेपर लीक प्रकरण अब राज्य की राजनीति में बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है और सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाने होंगे।