Uttarakhand Road Accident: शिक्षकों की तेज रफ़्तार कार नदी में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर, शादी में शामिल होने जा रहे थे सभी

Uttarakhand Road Accident: शिक्षकों की तेज रफ़्तार कार नदी में गिरी, 3 की दर्दनाक मौत, 1 की हालत गंभीर, शादी में शामिल होने जा रहे थे सभी

  •  
  • Publish Date - November 23, 2025 / 06:22 AM IST,
    Updated On - November 23, 2025 / 06:22 AM IST

Uttarakhand Road Accident/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • उत्तराखंड- शिप्रा नदी में गिरी कार
  • कार सवार 3 शिक्षकों की मौत, 1 गंभीर
  • अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही कार

उत्तराखंड : Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से हल्द्वानी जा रहे 3 शिक्षकों की कार शनिवार शाम को एक हादसे का शिकार हो गई। यह घटना शाम लगभग सात बजे रातीघाट के पास हुई जब उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई। हादसे में 3 शिक्षकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

3 शिक्षकों की मौत (Shipra River accident)

शिक्षक एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद, आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और राहत टीम को सूचित किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया और सभी को नदी से बाहर निकाला।

Uttarakhand Road Accident: गंभीर रूप से घायल शिक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर किया गया, जबकि मृतकों को गरमपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को अस्पताल भेजा और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

“उत्तराखंड सड़क हादसा” में कितने लोग घायल हुए?

इस उत्तराखंड सड़क हादसा में तीन शिक्षक की मौत हुई, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

हादसे के बाद पुलिस और राहत टीम ने क्या कदम उठाए?

पुलिस और राहत टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू अभियान शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

हादसा किस स्थान पर हुआ था?

यह हादसा उत्तराखंड के रातीघाट के पास हुआ था, जब शिक्षकों की कार अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में गिर गई।