Girl friend and boy fried train birth romance video, image social media
Girl friend and boy fried train birth romance video: एक बार फिर एक कपल का रोमांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं की ट्रेन की बर्थ पर एक कपल लेटा हुआ है और रोमांस कर रहा है । जिसका वीडियो पास बैठे ही किसी यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। यह वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि लगातार ट्रेन के बर्थ में कपल्स का रोमांस करते हुए वीडियो सामने आ रहे हैं। एक के बाद एक इस तरह के वीडियो आने से सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इसे शर्मनाक बताया है, तो कई ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए हैं।
ऐसी ही एक यूजर रूपाली गौतम ने इस वीडियो को अपने एक अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि ”मुझे लगता है रेल मंत्रालय को एक Oyo सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी चलानी चाहिए जिसमें सिर्फ प्रेमी जोड़े ही सफर करें, क्योंकि इन्होंने हद कर रखी है, यह भी नहीं देखते कोई और भी सफर कर रहा है। मुझे लगता है रेल मंत्रालय को एक Oyo सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी चलानी चाहिए, जिसमें सिर्फ प्रेमी जोड़े ही सफर करें, क्योंकि इन्होंने हद कर रखी है, यह भी नहीं देखते कोई और भी सफर कर रहा है।
मुझे लगता है रेल मंत्रालय को एक Oyo सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी चलानी चाहिए जिसमें सिर्फ प्रेमी जोड़े ही सफर करें
क्योंकि इन्होंने हद कर रखी है, यह भी नहीं देखते कोई और भी सफर कर रहा है pic.twitter.com/1XIZRuj124
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) September 9, 2025
वहीं एक युजर ने लिखा ‘मुझे अभी भी समझ नहीं आ रहा की ये सारे कांड रेल मे ही क्यों हो रहे हैं..!
वहीं एक अन्य ने लिखा कि ‘ मुझसे भी एक-दो बार ट्रेन में ऐसे कपल का सामना हुआ है। वे बिल्कुल नहीं शर्माते, चाहे लोग उन्हें देख रहे हों। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
read more: दिल्ली सरकार अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए वार्षिक पुरस्कार कार्यक्रम शुरू करेगी
read more: डोडा में ‘आप’ के प्रदर्शन के चलते जाम में फंसी दो साल की बीमार बच्ची की मौत: अधिकारी