Viral Video: बिल्डिंग में खिड़की खोलकर रोमांस कर रहा था कपल, किसी ने शूट कर वायरल किया वीडियो

Open Window Couple romance Video Viral: कई मं​जिला बिल्डिंग में एक कपल निजी के पलों में रोमांस करते हुए नजर आ रहा है। वहीं किसी ने अपने फ्लैट से इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 08:01 PM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 08:09 PM IST

couple romance viral video, Image source: BITTU SHARMA

HIGHLIGHTS
  • निजी पलों में रोमांस करते हुए नजर आ रहा कपल
  • किसी ने फ्लैट से इसका वीडियो बनाकर कर दिया वायरल
  • अपनी प्राइवेसी का बिलकुल भी ख्याल नहीं

Viral video: सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार लोगों को हैरान कर देते हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक कई मं​जिला बिल्डिंग में एक कपल निजी के पलों में रोमांस करते हुए नजर आ रहा है। वहीं किसी ने अपने फ्लैट से इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है, जो कि सोशल मीडिया पर (Open Window Couple romance Video Viral) जमकर शेयर किया जा रहा है।

आपको बता दें कि इस वीडियो को BITTU SHARMA नामक एक यूजर ने एक्स पर शेयर किया है, जिसमें यूजर ने लिखा है कि ‘लोग अपनी प्राइवेसी का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखते..फिर ऐसे लोगों की धाकड़ टाइप वीडियो वायरल होती रहती है…’

Open Window Couple romance Video Viral

वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘ऊपर कपड़े इकट्ठा हो रहे और नीचे’👇

Open Window Couple romance Video Viral, वहीं इस वीडियो में लोग तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘आजकल पता नहीं लोगों को क्या हो गया है, जहाँ देखो लोग बेशर्मी करते नज़र आते हैं। लोगों ने अपनी निजी ज़िंदगी को पब्लिसिटी स्टंट बना लिया है।

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘आजकल इसी तरीके के लोग दिखाई दे रहे हैं। पता नहीं है जानबूझकर करते हैं या फिर अनजाने में ऐसी चीज हो जाती है।’

read more: Bhilai News: भिलाई स्थि​त सूर्या मॉल के स्पा सेंटरों में पुलिस की ​दबिश, 7 संचालिकाओं को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

read more: Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमला, सीएम रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर कहा ‘हमले के बाद मैं सदमे में थी लेकिन….