Husband wife Viral Video, image source: social media
Husband wife Viral Video : सोशल मीडिया में आए दिन एक से बढ़कर एक हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है, जिसमें एक पति और और पत्नी के बीच जमकर मारपीट हो रही है। हालाकि यह वीडियो कहां का है और इसकी सत्यता क्या है इसके बारे में जानकारी नहीं मिली है।
इस वीडियो को एक्स पर पोस्ट करते हुए इमरान नामक यूजर ने लिखा है कि ”शादियों का सीजन चल रहा है, अपने पति के अनुमति से ही डांस करे। गैर मर्द के साथ देख पति को आया गुस्सा फिर क्या चप्पल लात घुसे से पिटाई शुरू ये शो पूरे रात ऐसे चलता रहा बिना खाने पीने के, जब तक चप्पल का निशान नहीं बना गाल पे तब तक चलता रहा ये कार्यक्रम ”
Husband wife Viral Video , इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ‘कुछ भी हो ऐसी जगह पर मारना नहीं चाहिए , उसको घर बुलाकर जो करना है करनी चाहिए’। वहीं एक दूसरी महिला यूजर ने लिखा है कि ‘भाई ने जो किया सही किया औरतें घर की लक्ष्मी होती है इस तरह शादी विवाह में जाकर किसी गैर मर्द के साथ नाचना ठीक नहीं’
शादियों का सीजन चल रहा अपने पति के
अनुमति से ही डांस करे 😛🤭गैर मर्द के साथ देख पति को आया गुस्सा फिर क्या चप्पल लात घुसे से पिटाई शुरू ये शो पूरे रात ऐसे चलता रहा बिना खाने पीने के 👇👇 pic.twitter.com/uJMGuU2Ozs
— IMRAN (@MOHDIMR1994) November 29, 2025