Shadab Jakati Viral Video: मशहूर इन्फ्लुएंसर फंसे कानूनी शिकंजे में.. बच्ची के साथ अश्लीलता का आरोप… सोशल मीडिया पर लोगों की नाराज़गी

मेरठ में वायरल हुई रील “10 रुपए वाला बिस्कुट” ने शादाब जकाती को विवाद में डाल दिया है। आरोप है कि वीडियो में अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया और इसे बनाने में एक बच्ची शामिल थी।

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 10:45 AM IST

Shadab Jakati Viral Video / Image Source: X / @SachinGuptaUP

HIGHLIGHTS
  • रील बनाने वाले शादाब जकाती के खिलाफ शिकायत।
  • आरोप है कि इस वीडियो में अश्लीलता की गई है।
  • सोशल मीडिया पर वीडियो हुई जमकर वायरल।

Shadab Jakati Viral Video: मेरठ में एक बार फिर सोशल मीडिया सनसनी ने स्थानीय प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है। कुछ दिनों पहले वायरल हुई रील “10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी” ने शहर के लोगों के बीच चर्चा का तूफान खड़ा कर दिया। इस रील को बनाकर लोकप्रिय हुए शादाब जकाती अब पुलिस की जांच में घिर गए हैं।

वीडियो में अश्लीलता को बढ़ावा

उत्तर प्रदेश पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस वीडियो में अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया और इसे बनाने में एक बच्ची को शामिल किया गया। ऐसे आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके वीडियो के संदर्भ में गंभीर चिंता पैदा कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि रील में कंटेंट और वीडियो के माध्यम से बच्चों के साथ होने वाली किसी भी अनुचित गतिविधि की गंभीरता से जांच की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें:-

यह मामला किससे जुड़ा है?

मेरठ के शादाब जकाती की वायरल रील “10 रुपए वाला बिस्कुट” के कारण।

शिकायत का आधार क्या है?

आरोप है कि वीडियो में अश्लीलता की गई और इसमें एक बच्ची को शामिल किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई क्या है?

उत्तर प्रदेश पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सामग्री की समीक्षा कर रही है।