Shadab Jakati Viral Video: मशहूर इन्फ्लुएंसर फंसे कानूनी शिकंजे में.. बच्ची के साथ अश्लीलता का आरोप… सोशल मीडिया पर लोगों की नाराज़गी
मेरठ में वायरल हुई रील “10 रुपए वाला बिस्कुट” ने शादाब जकाती को विवाद में डाल दिया है। आरोप है कि वीडियो में अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया और इसे बनाने में एक बच्ची शामिल थी।
Shadab Jakati Viral Video / Image Source: X / @SachinGuptaUP
- रील बनाने वाले शादाब जकाती के खिलाफ शिकायत।
- आरोप है कि इस वीडियो में अश्लीलता की गई है।
- सोशल मीडिया पर वीडियो हुई जमकर वायरल।
Shadab Jakati Viral Video: मेरठ में एक बार फिर सोशल मीडिया सनसनी ने स्थानीय प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है। कुछ दिनों पहले वायरल हुई रील “10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी” ने शहर के लोगों के बीच चर्चा का तूफान खड़ा कर दिया। इस रील को बनाकर लोकप्रिय हुए शादाब जकाती अब पुलिस की जांच में घिर गए हैं।
वीडियो में अश्लीलता को बढ़ावा
उत्तर प्रदेश पुलिस को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस वीडियो में अश्लीलता को बढ़ावा दिया गया और इसे बनाने में एक बच्ची को शामिल किया गया। ऐसे आरोप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके वीडियो के संदर्भ में गंभीर चिंता पैदा कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि रील में कंटेंट और वीडियो के माध्यम से बच्चों के साथ होने वाली किसी भी अनुचित गतिविधि की गंभीरता से जांच की जाएगी।
“10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी”
Reel बनाकर फेमस हुए मेरठ के शादाब जकाती के खिलाफ UP पुलिस में शिकायत हुई है।
आरोप है कि इस Video में अश्लीलता की गई है और बच्ची को इसका हिस्सा बनाया है। pic.twitter.com/YMqgaKrL3i— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 27, 2025

Facebook



