Viral Video/Image Credit: IBC24 X Handle
हल्द्वानी: Viral Video: उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, हल्द्वानी में एक अफ़्रीकी नागरिक ने पुलिस वालों के साथ मारपीट की है। विदेशी नागरिक ने कूद-कूदकर ऐसे मुक्के बरसाए कि, पुलिस वाले भी इधर-उधर भागने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने विदेशी नागरिक को शांत करवाया। दरअसल, विदेशी नागरिक नशे में था और पुलिस उसे थाने ले आई थी। रात भर थाने में रहने के बाद युवक सुबह भागने की कोशिश करने लगा और इसी दौरान पुलिस से उसकी हाथापाई हो गई। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
Viral Video: इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस की टीम ने बताया कि, विदेशी नागरिक मंगलवार रात हल्द्वानी बस अड्डे पर नशे की हालत में जमीन पर लेटा हुआ था। किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और विदेशी युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गए। रात भर थाने में रहने के बाद सुबह जब युवक का नशा उतरा तो वो भागने की कोशिश करने लगा।
▶️हल्द्वानी (उत्तराखंड): शहर के एक थाने में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक अफ्रीकी नागरिक ने अचानक थाने के अंदर ही पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
▶️प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऊंचे कद-काठी वाला यह युवक अचानक कूद-कूदकर मुक्के बरसाने लगा, जिससे थाने में मौजूद पुलिसवाले इधर-उधर… pic.twitter.com/XZggII5e9i
— IBC24 News (@IBC24News) July 11, 2025
Viral Video: विदेशी युवक जब भागने लगा तो ड्यूटी में तैनात होमगार्ड और पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन युवक ने हाथापाई शुरू कर दी। विदेशी युवक ने एक दो पुलिसवालों को मारा भी है। इतना ही नहीं युवक अपनी भाषा में कुछ कह रहा था, लेकिन पुलिस वालों को उसकी भाषा समझ में नहीं आई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि नागरिक उत्तर पूर्वा अफ्रीका के सूडान का रहने वाला है। उसने अपना नाम कोन बताया। हालांकि पुलिस जांच में विदेशी नागरिक का वीजा वैध पाया गया है।पुलिस के मुताबिक, विदेशी युवक घूमने के लिए नैनीताल की ओर आया था। वह दिल्ली के नामी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है।