Live Accident Video/ Image Credit: @Prateek34381357 X Handle
रांची: Live Accident Video: सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं धीरे-धीरे आम होते जा रही है। कई बार लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के चलते, तो कई बार ख़राब सड़कों की वजह से हादसे होते हैं। कई सड़क हादसों के वीडियो भी सामने आते हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। हाल ही में रांची-पटना हाईवे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, हाईवे पर तीन बाइक सवारों को एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए मौत को छू कर वापस आते हैं। तीनों युवक कार और ट्रक के बीच फंस गए थे। दिल दहला देने वाला यह पल तुरंत वायरल हो गया।
Live Accident Video: वायरल वीडियो में एक बाइक सवार हाईवे पर एक एसयूवी और ट्रक के बीच से निकलने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही एसयूवी ट्रक के करीब आती है, सवार हैरान हो जाता है और जल्दी से दाईं ओर मुड़ जाता है। बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है, एसयूवी से टकराने से पहले वह नीचे गिर जाती है। तीनों बाइक सवार नियंत्रण पाने के लिए संघर्ष करते हैं, बमुश्किल ट्रक से टकराने से बचते हैं।
Life doesn’t give everyone a second chance; hope they learn from their mistakes
Location – Ranchi- Patna highway
Shared by Dr. Shankar Mahto #driveresponsibly pic.twitter.com/561LfAF60I— Prateek Singh (@Prateek34381357) February 15, 2025
Live Accident Video: वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म X पर ‘@Prateek34381357’ नाम के यूज़र ने पोस्ट किया था। कैप्शन में लिखा था, “ज़िंदगी हर किसी को दूसरा मौक़ा नहीं देती। उम्मीद है कि वे अपनी गलतियों से सीखेंगे। ” सिर्फ़ दो दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो ने तेज़ी से लोकप्रियता हासिल की और प्लैटफ़ॉर्म पर यूज़र से 1 मिलियन व्यूज़ बटोरे।