Aunty Viral Dance Video/ Image Credit: Sulekha Kumari Facebook
नई दिल्ली: Aunty Viral Dance Video: आज के समय में पारिवारिक कार्यक्रम हो या फिर को अन्य कार्यक्रम हर पल को लोग कैमरे में कैद कर लेते हैं। इन फंक्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। कई वीडियो में महिलाएं जबरदस्त डांस करते हुए नजर आती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक आंटी ने अपने जोरदार डांस से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। मजे की बात ये है कि ये डांस किसी भजन या क्लासिकल धुन पर नहीं, बल्कि एक धांसू भोजपुरिया गाने पर हुआ है।
Aunty Viral Dance Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि हरी साड़ी पहने आंटी ने अपना पल्लू कसकर बांध लिया और ‘नदिया बीच नैया डोले’ गाने पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। आंटी का एक्सप्रेशन, एनर्जी और मूव्स देख कर ऐसा लग रहा है मानो वह स्टेज शो करने आई हों। घर की बाकी महिलाएं भी आंटी के इस जबरदस्त डांस का भरपूर आनंद ले रही हैं। एक और आंटी तो इतनी खुश हुईं कि उन्होंने नाचती हुईं आंटी पर नोट उड़ाने का स्टेप भी कर डाला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और इसे अब तक 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।