Reported By: Vinod Wadhwa
,Car Accident Viral Video / Image Source: IBC24
Car Accident Viral Video: रतलाम: दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार अत्यधिक गति से पुल पार कर रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरी। हादसे में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि हादसे वाली कार दिल्ली से मुंबई की ओर जा रही थी। कार में सवार चार युवक मुंबई के रहने वाले थे, जबकि एक मृतक बड़ौदा का निवासी था। घटना के समय कार की गति काफी अधिक बताई जा रही है। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। रावटी थाना की टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी मेडिकल अस्पताल भेजा। इस हादसे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा अत्यधिक गति और वाहन नियंत्रण खो जाने के कारण हुआ। सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कार ने सुरक्षा बैरिकेड तोड़ते हुए पुल से नीचे गिरते हुए खाई में समा गई। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मार्ग पर वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। विशेषज्ञों का कहना है कि तेज़ गति और सतर्कता की कमी अक्सर जानलेवा साबित होती है।