Aldol Robot / Image Source: X / @Gerashchenko_en
Aldol Robot: हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्को में बड़े टेक्नोलॉजी इवेंट को आयोजित किया गया, जहां रूस ने अपने पहले AI ह्यूमनॉइड रोबोट को पेश करने का ऐलान किया लेकिन जैसे ही ह्यूमनॉइड रोबोट Aldol ने जनता के सामने कदम रखा, तो बड़ा ही मज़ेदार नज़ारा सामने आया। रोबोट सबके सामने आते ही लड़खड़ाया और सीधे मुंह के बल स्टेज पर गिर पड़ा। ये नज़ारा देखने वाले सभी लोगों के लिए बेहद चौंकाने वाला था। हालांकि वहां स्टाफ ने तुरंत दौड़कर रोबोट को उठाया लेकिन सोशल मीडिया पर ये घटना एक बड़े चर्चा का विषय बन गई।
Aldol रूस की कंपनी Idol Robotics का ह्यूमनॉइड रोबोट है, जिसे इंसानों की तरह चलने, बात करने और चीजें पकड़ने के लिए तैयार किया गया है। इसमें कुल 19 सर्वो मोटरें लगी हैं, जो इसे विभिन्न भावनाओं और सैकड़ों चेहरे के हावभाव दिखाने की क्षमता देती हैं। इसका चेहरा इंसानी त्वचा जैसी बनावट के साथ तैयार किया गया है, जिससे ये असली इंसान जैसा दिखता है। Aldol में लगी 48 वोल्ट की बैटरी इसे लगातार 6 घंटे तक काम करने में मदद करती है। कंपनी का दावा है कि इसका 77% हिस्सा रूस में ही बना है और भविष्य में इसे बढ़ाकर 93% तक किया जा सकता है।
Russia presented its human-like AI robot. It fell down as it walked onto the stage. pic.twitter.com/YAk7w2SsWV
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) November 11, 2025
Aldol के स्टेज पर गिरने की घटना ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। कंपनी ने सफाई दी कि ये कैलिब्रेशन सेटिंग्स में गड़बड़ी के कारण हुआ। सरल शब्दों में कहें तो रोबोट की चलने की तकनीकी सेटिंग्स पूरी तरह सही नहीं थीं, जिसके चलते ये लड़खड़ाकर स्टेज पर गिर गया। कंपनी ने ये भी बताया कि Aldol अभी परीक्षण के दौर में है और ये घटना तकनीकी सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है। सोशल मीडिया पर भले ही ये रोबोट मजाक का कारण बना लेकिन कंपनी का मानना है कि इस तरह की गलतियां भविष्य में टेक्नोलॉजी को और मजबूत बनाने में मदद करेंगी।
Aldol Robot: Aldol का लॉन्च रूस के लिए सिर्फ एक नया प्रयोग नहीं है बल्कि ये वैश्विक AI और रोबोटिक्स की प्रतिस्पर्धा में अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश है। पश्चिमी देशों और चीन की तरह रूस भी इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है। भले ही सोशल मीडिया पर ये एक मजाक का पात्र बनाया गया लेकिन ये तय है कि रूस AI और रोबोटिक्स में अपनी सफलता की पूरी कोशिश कर रहा है।
नीचे आप देख सकते हैं कि किस तरह से X के सोशल मीडिया हैंडल पर लोगों ने बुरी तरह रूस का मज़ाक उड़ाया।
I wake up sometimes like that and then… I sloooo-ooowly go to a bathroom 🤖
— Leo Enin 🍰 (@leopardsnow) November 12, 2025
— JGinCO (@jgarner303) November 11, 2025
These things happen, but every part of that was a disaster.
— Christian (@truechristianh) November 11, 2025
Vodka mode, engaged… pic.twitter.com/xwocoXYkpc
— 🆄🆂🅳oge 🇺🇲 (@USDogecoin) November 12, 2025
If he dies, he dies.
— Joe Ponzio (@JoePonzio) November 12, 2025
Worst release ever.
Re frame. Funny X post.— Mike Carson 🇺🇸 (@CarGuyCarson1) November 12, 2025
इन्हें भी पढ़ें :-