Bihar Flood Video/Image Credit: IBC24
Bihar Flood Video: देश के कई हिस्सों में मानसून के एक्टिव होते ही झमाझम बारिश होने लगी है। कई जगहों पर नदी-नाले ऊफान पर हैं। कहीं बाढ़ जैसे हालात हैं तो कहीं बाढ़ के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश का मौसम आचे ही वाटरफॉल पर भी पानी का बहाव तेज हो जाता है। लोग इस मनमोहक नजारे का आनंद लेने दूर-दूर से पहुंचते हैं, लेकिन ये मनहोक नजारा कब आपकी जान ले ले कुछ कहा नहीं जा सकता। ताजा मामला बिहार के गया से सामने आया है, जिसमें देखते ही देखते 6 बच्चियां बहने लगी।
दरअसल, बिहार के गयाजी में लंगूराही पहाड़ी के झरना (वाटरफॉल) में अचानक तेज सैलाब आ गया। अचानक आए इस सैलाब में वहां मौजूद 6 बच्चियां बहने लगी। इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहां मौजूद युवाओं ने हिम्मत दिखाई और जैसे-तैसे बच्चियों को बचाया गया। वहीं, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना गयाजी जिले के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र की बताई जा रही है। इस घटना में सभी बच्चियां सुरक्षित बचा ली गई हैं। हालांकि इस क्रम में पहाड़ से जलप्रपात के साथ बहाव के दौरान चट्टान से टकराकर एक बच्ची घायल हो गई, जिसका इलाज जारी है। हमारी आप सभी से आग्रह है कि, मानसून के इन दिनों वाटरफॉल जाने से बचे। यदि जा भी रहे हैं तो सावधानी बरतें।