WT In Vande Bharat Express: जब बेटिकट दरोगा चढ़े वंदेभारत के TTE के हत्थे.. कहा ‘एक मौका दीजिये सर’.. जमकर पड़ी डांट
WT In Vande Bharat Express जब बेटिकट दरोगा चढ़े वंदेभारत के TTE के हत्थे.. कहा 'एक मौका दीजिये सर'.. जमकर पड़ी डांट
WT In Vande Bharat Express
गोरखपुर: देश भर में वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है। ट्रेन के स्वरुप में हर दिन होता नया बदलाव इसे विश्व स्तर के रेल सेवाओं में शुमार करता है। हालाँकि इस ट्रेन पर दसफर कर पाना अब भी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए दूर की कौड़ी है। ऐसा इसलिए की सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले वंदे भारत एक्सप्रेस के टिकट की कीमत दस गुना अधिक है। बावजूद लोगों में वंदे भारत में सफर को लेकर ललक बरक़रार है।
ऐसी ही ललक के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस पर सफर करते एक दरोगा टीटीई के हत्थे चढ़ गए। दरोगा जी के पास टिकट नहीं था बावजूद वह ट्रेन की सीट पर अपने लगेज के साथ आराम फरमाते नजर आ रहे थे। ऐसे में टीटीई ने उन्हें जमकर फटकार लगाईं। इसके बाद उन्हें अगले स्टेशन पर उतार दिया गया।
इस वीडियो को Raj B. Singh नाम के एक यूजर ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि ये वायरल वीडियो लखनऊ गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की है जहां ट्रेन में बिना टिकट एक दरोगा जी चढ़ गए। टीटीई ने डांटते हुए कहाँ नीचे उतरिए। आप भी देखें वीडियों.
ये वायरल वीडियो लखनऊ गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की है ट्रेन में बिना टिकट एक दरोगा जी चढ़ गए …टीटीई ने डांटते हुए कहाँ नीचे उतरिए… अब दरोगा जी बेचारे फंस गए @IndianRailMedia @RailMinIndia pic.twitter.com/naddPmrlUB
— Raj B. Singh (@razzbsingh) October 9, 2023

Facebook



